धनबाद(DHANBAD): जिले के आईआईटी-आईएसएम के लिए मंगलवार का दिन बुरी सूचना लेकर आया. हॉस्टल के कमरे में छात्र ने आत्महत्या कर ली. इस सूचना के बाद तो प्रबंधन सहित छात्रों को काठ मार गया. किसी को इस पर भरोसा नहीं हो रहा था कि ऐसी भी घटना भी घट सकती है. लेकिन घटना तो घट चुकी थी. एक छात्र ने अपने हॉस्टल में फंदे से लटककर जान दे दी थी. फांसी क्यों लगाया, इस संबंध में तो अभी कुछ पता नहीं चल रहा है.
बीटेक इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का छात्र था
जानकारी के अनुसार बीटेक इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का छात्र प्रवीण कुमार अपने कमरे में ही फांसी लगा ली. कमरा नहीं खुलने पर छात्रों को संदेह हुआ, फिर देखा तो प्रवीण फंदे से लटक रहा था. वह हैदराबाद का बताया जाता है. तत्काल इसकी सूचना सिक्योरिटी अधिकारियों को दी गई. सिक्योरिटी अधिकारियों ने प्रबंधन को सूचित किया. मैनेजमेंट ने धनबाद थाने को इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिस भी पहुंची. तत्काल छात्र को हेल्थ सेंटर में ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संस्थान के निदेशक सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे.
जलाना i अस्पताल में भी कराई गई जांच
संतुष्टि के लिए फिर से जांच कराने की बात आई, इसके लिए छात्र को धनबाद के जलाना अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद क्या छात्र, क्या प्राध्यापक और क्या मैनेजमेंट के लोग, सारे लोग स्तब्ध है. 1916 में स्थापित इस संस्थान इस तरह की पहली घटना बताई जाती है. अभी हाल ही में एक छात्र हॉस्टल से लापता हो गया था. वह अपने पिता को मैसेज भेज हॉस्टल छोड़कर कहीं चला गया था. जब फोन पिक नहीं करने लगा तो पिता ने प्रबंधन को सूचना दी. फिर खोजबीन की गई तो वह कोलकाता में मिला. उसके बाद पिता उसे साथ लेकर चले गए. उसके बाद मंगलवार को ऐसी घटना घटी है, जो सबको परेशान कर दिया है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद