TNP DESK- राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस महानिदेशक और पुलिस महान निरीक्षक का एक संयुक्त सम्मेलन आयोजित होता है. इस संयुक्त सम्मेलन में विभिन्न तरह के अपराध के संबंध में चर्चा और उनके समाधान के तरीके पर बातचीत होती है.इस साल यह कार्यक्रम ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार से शुरू हो रही है. इसमें कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होने की संभावना है.
पुलिस महकमा के इस कार्यक्रम के बारे में जानिए
प्रत्येक साल पुलिस महानिदेशक और आरक्षी महानिरीक्षक सम्मेलन आयोजित किया जाता है. इस बार यह भुवनेश्वर में आयोजित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस के आला अधिकारी शामिल होते हैं. राज्यों के पुलिस महानिदेशक और आरक्षी महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों का यह सम्मेलन प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है. पुलिस के समक्ष नई-नई चुनौतियों की चर्चा होती है और अनुसंधान के नए तरीकों पर परस्पर विचार विमर्श होता है.
इस बार के सम्मेलन में क्या कुछ हो सकता है एजेंडा
भुवनेश्वर में शुक्रवार से शुरू हो रहे पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा देश की आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां, इसके अतिरिक्त साइबर अपराध के बढ़ते प्रकोप के अलावा खाली स्थान से जुड़ी आतंकी गतिविधियों पर भी चर्चा हो सकती है. अनुसंधान के नये- नये तरीके और नई तकनीक के उपयोग पर भी चर्चा हो सकती है.
झारखंड के भी अधिकारी सम्मेलन में होंगे शामिल
राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं. इसमें झारखंड से भी अधिकारी शामिल होंगे. पुलिस महानिदेशक पद पर गुरुवार की शाम फेरबदल हुआ है.अनुराग गुप्ता को एक बार फिर से पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. उम्मीद की जा रही है कि भुवनेश्वर में होने वाले इस सम्मेलन में अनुराग गुप्ता भी शामिल होंगे. पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.