टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दांत हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. दांचों से ही हम खाने को बारिकी से चबाते है. जिससे इसका स्वाद आता है.बचपन से ही हमें दांतों में ब्रश करना सिखाया जाता है. रोजना जो भी हम खाते हैं उसका कुछ हिस्सा हमारे दांतों में रह जाता है, अगर हम इसको साफ ना करें तो इसमे बैक्टीरिया जम जाते हैं, जिसकी वजह से कैविटी और मसूड़ों से जुड़ी कई बीमारियाँ हमारे दांतों में हो जाती हैं.जिससे दांत कमजोर होकर सड़कर टूट जाते है.
दांतों की देखभाल ना करना पड़ सकता है महंगा
कभी आपने सोचा है कि अगर आप दांतों में ब्रश ना करें तो इसके क्या परिणाम हो सकते हैं. अब तक तो आपने सुना होगा कि दांतों में ब्रश नहीं करने से दांत से जुड़ी समस्या होती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे हैरान करनेवाले तथ्य बताएंगे जिससे ब्रश नहीं करने पर दांतों ही नहीं आपको दिल से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं. अगर आप एक हफ्ते तक ब्रश नहीं करते हैं तो आपके मसूड़ों में सूजन हो सकता है तो वहीं दो सप्ताह तक ब्रश नहीं करने से आपको अस्पताल जाने की भी जरुरत पड़ सकती है.
दिल से जुड़ी बीमारियां
आपको बताये कि जब आप अपने दांतों में ब्रश या दातुन नहीं करते है, तो आपकी मुंह से गंदी बदबू आने लगती है.वहीं इसकी वजह से दांतों में इंफेक्शन की समस्या शुरु हो जाती है. ये बात तो सभी जानते है लेकिन दांतों में ब्रश नहीं करने की वजह से कई खतरनाक परिणाम भी हो सकते है.जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. आपको जानकार हैरानी होगी कि ब्रश नहीं करने की वजह से आपको हार्ट से जुड़ी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है.Texas Center for Cosmetic Dentistry की माने तो आपके ओरल हेल्थ खराब होने से आपको हार्ट का जोखिम बढ़ जाता है, क्योंकि दांतों के बैक्टीरिया खून के जरीये आपके हार्ट तक पहुंचते है, जिससे हार्ट में इंफ्लामेशन बढ़ जाता है. जिससे हार्ट से जुड़ी खतरनाक बीमारियां आपको घेर लेती है.
सांस से जुड़ी समस्या
वहीं आपको बताये कि दांतों की समस्या से आपको सांसों से जुड़ी समस्या होती है.यदि आप अपने दातों का ख्याल नहीं रखते है, तो इससे आपको सांस से जुड़ी समस्या भी हो सकती है.इसके पीछे की वजह यह है कि दांतों के बैक्टीरिया सांस के जरीये आपके फेफड़ों तक जाते है, जिससे फेफड़ो में परेशानी शुरु हो जाती है.जिससे सांस से जुड़ी कई समस्याएं होती है.