टीएनपी डेस्क: देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है लेकिन मानसून अपने साथ कई बीमारियों को भी लेकर आया है. इस दौरान डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.हालांकि मानसून के मौसम में हर साल लोग इन बीमारियों की वजह से परेशान होते हैं. खासकर डेंगू, चिमनगुनिया के मरीजों की संख्या अस्पताल में काफी बढ़ जाती है.
बारिश के दिनों में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं ऐसे में संक्रमण और फ्लू की चपेट में लोग जल्दी आ जाते हैं और यही वजह है कि मानसून के मौसम में डेंगू के मामले बढ़ने से लोग तेजी से इसके शिकार होते हैं.
डेंगू के लक्षण
डेंगू में लोगों को शरीर में बॉडी पेन, थकान और कमजोरी की समस्या होती है. साथ ही लोगों को शरीर में जोड़ों का दर्द, उल्टी, उल्टी में खून आना जैसी समस्याएं भी होती है. इसके अलावा डेंगू की चपेट में आने वाले व्यक्ति की प्लेटलेट काउंट भी कम होने लगती है.
डेंगू से बचाव
डेंगू से बचाव के लिए मानसून के दिनों में पानी को स्टोर करने से बचें .
साथ ही जिस जगह पर पानी जमता हो उसे बार-बार साफ करें.
मानसून के मौसम में मच्छरदानी लगाकर सोए. मच्छरों को अपने घर से दूर रखने के लिए स्प्रे का छिड़काव करें. साथ ही खिड़कियों और दरवाजों में जाली लगाकर रखें.