टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिल्ली मेट्रो ने एक रिकॉर्ड बनाया है .यह रिकॉर्ड थोड़ा आश्चर्य भी दे रहा है. इसने एक दिन में 68 लाख 16 हजार से अधिक यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया है. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले इसी साल फरवरी में 60 लाख 10000 से अधिक यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो सेवा का उपयोग किया.
दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन का तर्क
डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन ने आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि सोमवार को 6.81 मिलियन से अधिक यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया. सबसे व्यस्ततम येलो लाइन रुट रही है. उसके बाद ब्लू लाइन और तीसरे स्थान पर रेड लाइन रूट रही है. दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि रक्षाबंधन पर त्योहार के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ट्रेन की आवाजाही बढ़ाई गई है.इसकी लिए अतिरिक्त स्टॉप भी सेवा में लगाए गए हैं.