TNP DESK-दिल्ली विधानसभा का चुनाव फरवरी में संपन्न होना है. 23 फरवरी तक वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल है. उससे पहले यहां पर चुनाव कर लिया जाना है. भारत निर्वाचन आयोग ने आज दिल्ली में पत्रकार सम्मेलन बुलाया है जिसमें चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान एक चरण में कराए जाएंगे, ऐसी संभावना है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी के बारे में जानिए विस्तार से
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए फरवरी में चुनाव होगा. आज दोपहर 2 बजे भारत निर्वाचन आयोग ने पत्रकार सम्मेलन बुलाया है. चुनाव की घोषणा के साथ ही दिल्ली विधानसभा परिक्षेत्र में आचार संहिता लागू हो जाएगी. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. शेष आठ सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार भी विधानसभा चुनाव में रोचक मुकाबला होना है. वर्तमान में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं है. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद भी उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया था लेकिन जेल से बाहर आने पर उन्होंने आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया है. लेकिन विधानसभा का चुनाव अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी भी मुस्तैदी के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है. उसने कई विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.