टीएनपी डेस्क(TNP DESK): तुर्किए और सीरिया में भूकंप की वजह से तबाही के बीच दुनियाभर के देश संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.भारत सबसे आगे बढ़ चढ़कर तुर्किए और सीरिया को मदद पहुंचा रहा है. कई अन्य देश भी बचाव और राहत कार्य में योगदान दे रहे हैं. इधर खस्ता माली हालत से जूझ रहे पाकिस्तान ने भी राहत पैकेज देने की घोषणा कर दी. जबकि उसके पास खुद के खाने के लिए पैसे नहीं है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखावे के लिए पाकिस्तान ने 3.69 करोड डॉलर यानी 10 अरब पाकिस्तानी रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है. वह कितना दे पाएगा यह अलग बात है.
पाकिस्तान हमेशा से तुर्किए को अपना खास दोस्त मुल्क मानता रहा है.अंतरराष्ट्रीय मसलों पर तुर्किए ने पाकिस्तान का कई बार साथ दिया है जो भारत के खिलाफ भी रहा है. लेकिन भारत अपनी संस्कृति के अनुरूप मानवता की सहायता के लिए त्रासदी के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए आगे बढ़ा. आज ग्राउंड जीरो पर तुर्किए और सीरिया में भारतीय बचाव दल काम कर रहा है. इधर पाकिस्तान के राष्ट्रपति शहबाज शरीफ खरकाह बनने के लिए भूकंप ग्रस्त तुर्किए का दौरा करने का कार्यक्रम बना लिए थे. वे बुधवार को तबाही वाले क्षेत्र में जाना चाहते थे. लेकिन तुर्किए ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति की यात्रा को कैंसिल कर दिया. कई देशों ने भी पाकिस्तानी राष्ट्रपति की दूर की यात्रा को गैरजरूरी बताया. किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष की यात्रा में बहुत सारे लोगों की ड्यूटी लग जाती है. इसलिए ऐसे समय में जब त्रासदी वाले इलाके में राहत और बचाव कार्य में लोग लगे हैं. वहां पर इस तरह की यात्रा अनुमति के योग्य नहीं है. पाकिस्तानी राष्ट्रपति शाहबाज शरीफ के मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि राष्ट्रपति की तुर्किए यात्रा की नई तारीख वहां की सरकार से बातचीत करने के बाद तय की जाएगी. पाकिस्तान ने भी भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लिए अपनी सेना की एक टीम राहत और बचाव कार्य के लिए भेजी है.पाकिस्तानी राष्ट्रपति शाहबाज शरीफ ने देश के लोगों से खास तौर पर उद्योगपतियों से तुर्किए और सीरिया को अधिक से अधिक मदद देने की अपील की है.