पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस


पटना(PATNA): मोकामा के मरांची में पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव हथिदह स्टेशन के पास के बगीचे से बरामद हुआ है. इसकी खबर मिलते ही मरांची और हथिदह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की.
मृतक के पास से आधार कार्ड और कुछ कागजात मिले जिससे उसकी पहचान धनंजय कुमार यादव, पिता - कुलदीप यादव, थाना सोनो जिला जमुई के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके परिजनों से सम्पर्क किया तो पता चला मृतक की पहली पत्नी छोड़ कर चली गई थी. फिर उसने दूसरी शादी की और फिर दूसरी पत्नी भी छोड़ गई. युवक पटना में रहकर काम करता था और जमुई के लिये निकला था. इसी बीच उसका शव बरामद हुआ.
आत्महत्या का शक
परिजनों से बातचीत के आधार पर और शव की स्थति देखकर पुलिस को प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर बिपिन सिंह आदि ने शव को कब्जे में ले लिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. बता दें कि इसी घटनास्थल पर पिछले वर्ष भी इसी तरह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला था. जिसके बाद स्थानीय लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगी हैँ.
4+