टीएनपी डेस्क(TNP DESK): न्यूजीलैंड में इस समय प्रकृति आफत बरसा रही है. यहां चक्रवाती तूफान गैब्रियल के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश और तेज हवा के कारण स्थिति बिगड़ गई है. लगभग एक दर्जन लोगों की इसमें मौत भी हो चुकी है.
ऑकलैंड में विमान सेवा रद्द
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर का ऑकलैंड में बाढ़ आ गई है और इसकी चपेट में आने से लगभग एक दर्जन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. ऑकलैंड में विमान सेवा को रद्द कर दिया गया है. कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दूसरे स्थान यानी दूसरे एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
13 फरवरी को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के कारण मूसलाधार बारिश के साथ-साथ तेज हवा और बड़ी लहरें आ सकती हैं. न्यूजीलैंड सरकार ने देश में अलर्ट जारी किया है. खराब मौसम के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बिजली आपूर्ति अधिकांश जगहों पर ठप हो गई है. प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं.