☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

युवक को DIGITAL अरेस्ट करने में नाकाम हुए CYBER फ्रॉड तो मैसेज कर पूछा: बता दो गुरु कहां हुई गलती

युवक को DIGITAL अरेस्ट करने में नाकाम हुए CYBER फ्रॉड तो मैसेज कर पूछा: बता दो गुरु कहां हुई गलती

टीएनपी डेस्क: हाल ही में एक महिला को स्कैमर्स डिजिटल अरेस्ट करने में नाकाम हो गए थे. जिसके बाद स्कैमर्स ने महिला को गिरोह में ही शामिल करने का ऑफर दे दिया था. लेकिन सिर्फ यहां ही स्कैमर्स नहीं रुके. अब तो अगर वे किसी को ठगने में नाकाम हो जा रहे हैं तो उनसे फीडबैक ही मांग ले रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले अनिरुद्ध के साथ. जब स्कैमर्स उसे ठगने में नाकाम हो गए तो कॉल काट मैसेज में उससे फीडबैक ले रहे हैं कि, ‘उनसे कहां गलती हो गई है.’

नकली पुलिस बन किया कॉल

दरअसल, ग्राफिक्स डिजाइनर अनिरुद्ध को एक स्कैम कॉल आया. कॉल उठाते ही अनिरुद्ध को कॉल करने वाले ने कहा कि वह टेलीकॉम कंपनी का अधिकारी है. इसके बाद स्कैमर्स ने अनिरुद्ध को कहा कि उसके नंबर से सेलेब्रिटीज को कॉल कर वसूली के लिए धमकी दी जा रही है. जिसे लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, स्कैमर्स कि यह बात सुन अनिरुद्ध समझ गया था कि उसे स्कैम कॉल आया है. ऐसे में अपनी सूझ-बुझ दिखाते हुए अनिरुद्ध स्कैमर्स के सामने डरने का नाटक करता रहा. वहीं, स्कैमर्स ने अनिरुद्ध से कहा कि, मामले की पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के अधिकारी उसे वीडियो कॉल करेंगे. कुछ देर बाद वैसा ही हुआ. अनिरुद्ध को वीडियो कॉल आया और कॉल पर एक युवक पुलिस अधिकारी के रूप में दिखाई दिया.   

जिसके बाद पुलिस अधिकारी बता स्कैमर्स अनिरुद्ध को डराने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि उसे 2 घंटे के अंदर वेरिफिकेशन के लिए मुंबई आना होगा. इसके बाद नकली पुलिस बना स्कैमर अनिरुद्ध से उसका मोबाइल और शिकायत नंबर के साथ आधार कार्ड दिखाने को कहता है. नकली पुलिस बना स्कैमर कहता है कि हमें यह वेरीफाई करना है कि आप वही व्यक्ति हैं जिनका मोबाइल और आधार का गलत इस्तेमाल हो रहा है.

अनिरुद्ध के जाल में ही फंस गए स्कैमर्स 

हालांकि, स्कैमर के आधार कार्ड मांगने के बाद अनिरुद्ध ने स्कैमर्स के इस खेल से पर्दा उठाने का सोचा. अनिरुद्ध ने स्कैमर्स के सवाल का जवाब देने की जगह खुद ही उनसे सवाल कर दिया. अनिरुद्ध ने स्कैमर्स से कहा कि, आप ऐसा सेटअप कैसे करते हैं? आप लोगों को ये नकली सेटअप करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती होगी. फिर होना क्या था अनिरुद्ध के इस सवाल पर स्कैमर फंस गया और उसने अनिरुद्ध के सवाल का जवाब दे दिया. स्कैमर ने अनिरुद्ध को कहा कि इस सेटअप को बनाने में कड़ी मेहनत लगती है. हम आपकी मदद के लिए हैं.

स्कैमर को अपना जवाब देने के बाद यह एहसास हुआ कि वह अनिरुद्ध को फंसाने की जगह खुद ही उसकी बातों में फंस गया है. ऐसे में स्कैमर ने तुरंत कॉल काट दिया. लेकिन ठगों की हिम्मत की दाद देनी होगी. ठग ने कॉल काटने के बाद अनिरुद्ध को मैसेज किया और पूछा कि, ‘आखिर गलती कहां हो गई जिससे तुमने हमें पहचान लिया, हमें भी बता दो.’ वहीं, अनिरुद्ध ने स्कैमर के इस मैसेज का जवाब बस एक इमोजी भेज कर दिया और चैट खत्म कर दी. लेकिन अनिरुद्ध ने इस मामले की शिकायत भोपाल पुलिस में दर्ज करवा दी है.

Published at:15 Dec 2024 06:10 PM (IST)
Tags:भोपाल डिजिटल फ्रॉड ग्राफिक्स डिजाइनर अनिरुद्ध जालसाज का पर्दाफाश मुंबई क्राइम ब्रांच फर्जी कॉल डिजिटल अरेस्ट से बचाव आधार कार्ड धोखाधड़ी वीडियो कॉल स्कैम सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फर्जी पुलिस अधिकारी क्राइम ब्रांच शिकायत Bhopal digital fraud graphics designer Anirudh fraudster exposed Mumbai crime branch fake call protection from digital arrest Aadhaar card fraud video call scam viral video on social media fake police officer crime branch complaintdigital arrest Bhopal digital arrest cyber criminal ask feedback bhopal bhopal police fraud ask feedback himself bhopal news mp crime mp news भोपाल डिजिटल अरेस्ट साइबर फ्रॉड ने मांगा फीडबैक भोपाल
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.