पटना(PATNA): बिहटा थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव के नहर मार्ग पर सूर्य मंदिर के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. 24 घंटे के भीतर अपराधियों के द्वारा एक के बाद एक हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी मामलों की जांच में जुट गई है. साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है. मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. इस मामले में थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की सूचना प्राप्त हुई है. घटना स्थल से खोखा बरामद किया गया है. मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही सभी जांच की जा रही है.
दो दिन पहले भी अपराधियों ने की थी एक व्यक्ति की हत्या
बता दें कि 2 दिन पहले बिहटा थानाक्षेत्र के अख्तियारपुर मे दूध देने जा रहे रविंदर प्रसाद को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें भी अभी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस मामले में उसके बेटे को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है. ऐसे में पुलिस से अभी तक उनके परिवार को सुरक्षा भी प्रदान नहीं किया गया है और अब फिर से हुई एक घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्या के मामले में जांच तो शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक ना तो मृतक की पहचान हो पाई है और ना ही मारने वाले की पहचान हो पाई है.
घात लगाकर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने घटनास्थल पर तीन खोखे बरामद किए हैं जबकि मृतक के शरीर में दो गोली मारी हुई है. गोली पिस्टल का बताया जाता है. एक गोली मुंह में तो दूसरा शरीर में मारा गया है. ऐसे में लगता है कि अपराधी इस व्यक्ति का पहले से ही घात लगाकर इंतजार कर रहे थे और फिर अकेला देखकर गोली मार कर फरार हो गए. मृतक के शरीर से कुछ बीड़ी और एक चाकू बरामद किया गया है, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि यह नशा करता था और यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं इसी नशे के दौरान इसकी गोली मारकर हत्या की गई है.