मोतिहारी(MOTIHARI): मोतीहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बिहार के मोतिहारी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ज़ब्त मादक पदार्थ की क़ीमत 15 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जब्त चरस 60 किलो ग्राम है जिसकी कीमत तक़रीबन 15 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसके साथ ही जो लोग गिरफ्तार किये गए हैं उसमें हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रहने वाला साजन कुमार और राजू कुमार शामिल हैं. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.
121 पैकेट मादक पदार्थ बरामद
इस मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र में दो जगहों पर मादक पदार्थ चरस डंपिंग किया गया है और फिर समय के अनुसार उसे आगे सप्लाई के लिए ले जाया जाएगा. इस बीच अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की जिसमें दो जगहों से बोरी में रखे 30-30 किलो यानि कुल 60 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ के कुल 121 पैकेट को बरामद किया गया. साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया.
पुलिस कर रही जांच
इस मामले में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मादक पदार्थ की बड़ी खेप पूर्वी चंपारण में लाई गई थी जिसे नेपाल के रास्ते महाराष्ट्र में सप्लाई किया जाना था. तभी पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही यह चरस कहां सप्लाई देना था इसकी जांच कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है. मोतिहारी पुलिस इसी बड़ी उपलब्धि मान रही है.