टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज व विकेट किपर ऋषभ पंत सड़क दुर्धटना के बाद लंबे समय से क्रिकेट से दूर है. लेकिन हाल के दिनों में वह वापस से क्रिकेट ग्राउंड में दिखने लगे है. हालांकि वे ग्राउंड से दूर दर्शकों की तरह मैंच का आनंद लेते है. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह ट्रेडमिल में दौड़ते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियों के सामने आने के बाद क्रिकेट फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. सारे फैंस जल्द से जल्द उनके ग्राउंड में वापस आने का इंतजार कर रहे है.
Rishabh Pant on his Way to Fit #WorldCup2023 #icccricketworldcup2023 pic.twitter.com/PAmRxgeeh0
— BlueGreen Planet (@BluesWaltair) October 17, 2023
जानिए क्या है इस मशीन की खासियत
बता दें कि इस समय ऋषभ पंत BCCI के द्वारा संचालित नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले कर रहे है और तेजी से रिकवर कर रहे हैं. वहीं जिस ट्रेडमिल में वह दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं वह नासा ने साल 2005 में डेवलप किया था. जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस मशीन की खास बात यह है कि इस मशीन में दौड़ने वाले धावक के शरीर के ऊपरी हिस्से का वजन लगभग 60 से 70 फीसदी कम हो जाता है. जिससे अगर किसी की लोवर बार्डी खराब है तो उसे रिकवरी होने में काफी आसानी होती है.
यह भी पढ़े :
बदल रही झारखंड की तस्वीर,अब गोलियों की तड़तड़ाहट नहीं, इंटरनेशनल खेल की मेज़बानजी के लिए जाना जाएगा राज्य
2024 के अंत तक हो सकती है भारतीय टीम में वापसी
बताते चले कि दिसंबर 2022 में पंत सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे. जिसमें उन्हें कई गंभीर चोटे भी आई थी. लेकिन हाल के कुछ दिनों में वह बिल्कुल ठीक नजर आ रहे है. ऐसे में क्रिकेट फैंस के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द ऋषभ पंत 2024 के अंत तक भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे.