रांची(RANCHI) - झारखंड में कोरोना के मांग ले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल पूरे झारखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 264 हो गई है. राज्य के 18 जिले इससे प्रभावित हो गए हैं. झारखंड स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार राजधानी रांची में सक्रिय मामलों की संख्या 83 हो गई है. सबसे अधिक संख्या राजधानी रांची में ही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में 51 नए कोरोना मरीज मिले हैं. राष्ट्रीय स्तर पर जो आंकड़े आए हैं, उसके अनुसार दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान,केरल, कर्नाटक में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को टेस्टिंग अधिक से अधिक करने का सुझाव दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमित मरीजों में पाए जाने वाले कोरोना वेरिएंट बहुत खतरनाक नहीं हैं,लेकिन गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए है खतरनाक हो सकता है.
Corona update: झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 51 पॉज़िटिव केस, जानिए
Published at:20 Apr 2023 11:08 AM (IST)