टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विदेशों में कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण बैठक की है.इस बैठक में सभी राज्यों से सतर्कता बरतने की जरूरत बताई गई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों से आग्रह किया है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अभिषेक करना शुरू कर दें यह अलग बात है कि भारत में स्थिति अभी नियंत्रण में है. फिर भी एहतियात के तौर पर इसकी जरूरत है.
चीन में लाखों लोग इस महामारी से संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस की भारत छोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सुझाव दिया है कि इस यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए. अन्यथा यात्रा को स्थगित कर देने का उन्होंने सुझाव दिया है. मालूम हो कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका है. चीन जापान अमेरिका ब्राजील इटली जैसे देशों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. चीन की हालत बेहद खराब है. भारत सरकार ने बाहर से आने वाले यात्रियों की ट्रेसिंग पर जोड़ दिया है. चीन में लाखों लोग इस महामारी से संक्रमित हैं. हजारों लोगों की मौत हो गई है.इसके मद्देनजर भारत में भी अलर्ट घोषित कर दिया है.कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर जोर दिया जा रहा है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.
सतर्कता बरतने का दिया गया निर्देश
चीन के अलावा जापान इटली ब्राज़ील अमेरिका जैसे देशों में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि चीन की आधी आबादी संक्रमण के दौर से गुजर रही है. मरने वालों की संख्या हजारों में है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा शुरू हो गई है. सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. विदेशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है.
पॉजिटिव केस की जिनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश
विदेशों में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने के कारण भारत सरकार भी सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर सभी पॉजिटिव केस की जिनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा टेस्टिंग ट्रेसिंग ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन को नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया गया है. टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने को कहा गया. जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लिया है उन्हें जल्द से जल्द डोज देने के लिए कहा गया है.