पटना(PATNA): कोरोना के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है. लगातार एयरपोर्ट और पटना जंक्शन पर जांच की जा रही लेकिन जांच करने में स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. खास तौर पर जो बौद्ध धर्म के लोग बाहर से आ रहे हैं वो लोग कोरोना जांच नहीं करवा रहे हैं, एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया की 2 लोगों की ड्यूटी एयरपोर्ट पर है और स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत है. स्वास्थ्य कर्मियों ने इस बात को भी बताया की बौद्ध धर्म के लोग काफी संख्या में विदेश से आ रहे हैं लेकिन जांच कराए बिना ही चले जा रहे हैं. एयरपोर्ट पर जांच कराने वालों की संख्या ना के बराबर है. आपको बता दें की सोमवार को बोधगया में 4 विदेशी कोरोना संक्रमित मिले जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग के सामने भी चुनौती है कि आखिर कोरोना के संक्रमण को बिहार में बढने से कैसे रोका जाए.
गया में 4 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए
बता दें गया में तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होने आए 4 विदेशी कोरोना पॉज़िटिव पाए गये हैं. जिसके बाद चारों विदेशियों को बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आने वाले यात्रियों की कोरोना रैंडम जांच की जा रही है. इसी क्रम में विदेश से आने वाले 4 विदेशियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. चारों विदेशी दलाई लामा के बोधगया में आगामी 29, 30 और 31 दिसम्बर को होने वाले टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. फिलहाल चारों की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद जांच प्रक्रिया को और तेज कर दिया गया है. गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और गया रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की जा रही है.