वैशाली (VAISHALI) : बिहार के वैशाली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल के टीचर के पति और उसके दोस्त के द्वारा स्कूल में काम करने वाली रसोईया के साथ मारपीट की गई है. पूरा मामला केवल इतना था कि स्कूल में काम करने वाली रसोईया ने स्कूल में झाडू लगाने से मना कर दिया था. बस इतनी सी बात पे शिक्षिका के पति और उसके दोस्तों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
झाड़ू मारने से मना करने पर की गई पिटाई
बता दे कि यह पूरा मामला वैशाली के सराय थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय अलादपुर का है. जानकारी के अनुसार 30 सितंबर की दोपहर स्कूल की शिक्षिका सैल कुमारी का स्कूल में ही काम करनेवाली मंजीता देवी के साथ झाड़ूमारने को लेकर झगड़ा हो गया. देखते-देखते ही बात इतनी बढ़ गई की शिक्षिका के पति ने रसोईया के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें शिक्षिका के पति ने साथ उसके दोस्तों ने भी उसका साथ दिया. और रसोईया की जमकर पिटाई कर दी.
पिटाई से महिला बुरी तरह घायल
पिटाई से रसोईया मंजीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे भगवानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है. जहां रसोइया का इलाज किया जा रहा है.
3 महीने पहले भी की गई थी मारपीट
जानकारी देते हुए घायल महिला ने बताया कि 3 महीने पहले भी शिक्षिका के पति के द्वारा स्कूल में पहुंचकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दी गई थी. जिसके बाद रसोईया ने पुलिस कंप्लेंट भी किया था. लेकिन मैडम के पति के द्वारा माफी मांग कर पूरे मामले को शांत कर दिया गया था. लेकिन दोबारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गाय है. फिलहास पीड़ित महिला के परिजन इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है.