पटना(PATNA): तारापुर जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने बीजेपी नेता सम्राट चौधरी की भाषा को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए सम्राट चौधरी के परवरिश पर सवाल खड़े किए हैं. मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी द्वारा टीका टिप्पणी किए जाने के बाद जेडीयू विधायक राजीव सिंह ने कहां कि सम्राट चौधरी की भाषा सड़क छाप टूच्चे की तरह है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी राजनीतिक फ्रॉड है और दलबदलू नेता हैं. वे बिहार के सभी दल से घूम कर बीजेपी में सम्मिलित हुए हैं. बीजेपी में अपनी पहचान बनाने के लिए बदतमीज की तरह बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी शुरू से कुसंस्कारी रहे हैं.
राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी के पालन पोषण में चूक हुआ है, इसलिए वे अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं. सम्राट चौधरी का पैतृक घर तारापुर है और सम्राट चौधरी के इस तरह के अमर्यादित बयान से वहां की जनता का भी अपमान हो रहा है.
सम्राट चौधरी ने दिया था विवादित बयान
दरअसल, विवाद का कारण सम्राट चौधरी का ललन सिंह और नीतीश कुमार को लेकर दिए गया बयान है. बीते शनिवार को ललन सिंह ने एक ट्विट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने गोपालगंज में बीजेपी के घटते जनाधार पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया था. इसी पर सम्राट चौधरी से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तब सम्राट चौधरी ने ललन सिंह की राजनीतिक हैसियत पर सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा था कि ललन सिंह की राजनीतिक हैसियत सिर्फ यही है कि वह नीतीश कुमार के नौकर रहे हैं.