रांची(RANCHI): देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. इसी कड़ी में झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में यात्रा चल रही है. आज यानि बुधवार को जामताड़ा जिले में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई, नेता नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की बात कह रहे थे, लेकिन शायद यह बात उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को नहीं बताया था. यह मामला जामताड़ा जिले का है. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी दिख रहे हैं. इसी में कुछ कार्यकर्ता आक्रोश में दिख रहे है, एक तरफ कार्यकर्ता और दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष और विधायक है, इन दोनों बीच में पुलिसकर्मी घेरा बनाए हुए है.
इरफान और जिला अध्यक्ष के समर्थक के बीच हुआ झड़प
वहीं, दूसरे एंगल से साफ दिख रहा है कि किस तरह से झड़प हुई है. अगर पुलिस मौजूद ना होती तो मामला काफी बड़ा हो सकता था. बताया जा रहा है कि यहां के जामताड़ा जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा और विधायक इरफान अंसारी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. इस झड़प के बाद कई सवाल उठ रहे है आखिर ये कैसा कांग्रेस भारत को जोड़ रही है जब खुद कार्यकर्ता ही काबू में नहीं है, अब तक कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट नहीं कर सकी है. इसका साफ उदाहरण इस वीडियो में है. कांग्रेस में शुरू से गुटबाजी पर कई सवाल उठते आए हैं लेकिन इसपर कभी भी नेताओं ने प्रतिक्रिया नहीं दी है.
जिला अध्यक्ष और पीसीसी गठन के बाद भी हुआ था विरोध
बता दें कि कुछ समय पहले ही कांग्रेस प्रदेश कमेटी और जिला अध्यक्ष के नामों पर मुहर लगी थी. जिसके बाद कांग्रेस को उम्मीद थी कि इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और पार्टी को नई मजबूती मिलेगी. लेकिन, इसके उलट पार्टी के अंदर बगावत शुरू हो गई थी. कांग्रेस के नवनियुक्त सचिव साधु शरण गोप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने प्रदेश सचिव के पद को अपने लिए तौहीन माना था. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि वे बोकारो विधानसभा में 781 वोट लाने वाले जिला अध्यक्ष और 1116 वोट लाने वाले प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में काम नहीं कर सकते. इसलिए वे प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे रहे हैं. इसके अलावा जिला अध्यक्ष के चयन के बाद महज 48 घंटे के अंदर ही पार्टी ने चार जिले के अध्यक्ष को हटाकर नए लोगों को नियुक्त था.