रांची (RANCHI) : झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के राजू ने झारखंड के पांच दिवसीय प्रवास के दौरान आज हजारीबाग में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिला अध्यक्ष, प्रमंडल अध्यक्ष एवं रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा के प्रमंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रभारी को अपनी भावनाओं से स्पष्टता के साथ अवगत कराया, जिसमें 20 सूत्री कार्यक्रम की बैठक के साथ-साथ विस्थापितों को मुआवजा एवं प्रखंडों में संगठन की स्थिति, सरकार एवं संगठन के बीच सामंजस्य जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान ही पार्टी का सम्मान है और सभी विधायक एवं मंत्री कार्यकर्ताओं का सम्मान करें क्योंकि कार्यकर्ता है तो आप विधायक और मंत्री हैं.
संगठन के लिए दिन-रात पसीना बहाने वाले कार्यकर्ता ही संगठन की मजबूती का प्रमाण हैं. उन्होंने सभी मंत्रियों को महीने में एक बार जिला का दौरा करने का टास्क दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सबकी समीक्षा होगी तो वह कार्यकर्ता ही होंगे. महिला, युवा एवं एससी एसटी नेतृत्व को विकसित करना प्राथमिकता है. नेतृत्व विकसित होगा तो संगठन मजबूत होगा. संगठन के मुद्दे जमीनी स्तर तक पहुंचेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि विस्थापन एक बड़ी समस्या है और पार्टी विस्थापितों को मुआवजा दिलाने के लिए जोरदार आवाज उठाएगी. केंद्र सरकार मुआवजा राशि हड़पना चाहती है, लेकिन हम विस्थापितों का पैसा और हक लेकर रहेंगे.
सभा को जेपी पटेल, अंबा प्रसाद, हजारीबाग जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, रामगढ़ जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, कोडरमा जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान, चतरा जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने संबोधित किया.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, योगेंद्र साव, शहजादा अनवर, अभिलाष साहू, सतीश पॉल मुजनी, शांतनु मिश्रा, रियाज अंसारी, भीम कुमार, मंजूर अंसारी, केदार पासवान, मुन्ना सिंह, अरुण साहू, डॉ. आरसी प्रसाद, विनोद कुशवाहा, अवधेश सिंह, विजय यादव, नरसिंह प्रजापति, सुजीत नागवाल आदि उपस्थित थे.