टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस ने 7 सितंबर 2022 से भारत को एकजुट करने, एक साथ लाने और राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए Bharat Jodo Yatra शुरू की. यह यात्रा पदयात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की जाएगी. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ-साथ 100 से भी अधिक नेता शामिल हैं. पद यात्रा करने वाले 100 से भी अधिक नेताओं को ‘भारत यात्री’ का नाम दिया गया है. बता दें कि फिलहाल “भारत जोड़ो यात्रा” कुछ दिनों के विराम पर है. वहीं, यह यात्रा दोबारा तीन जनवरी से शुरू होगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, अब कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि यह यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म होगी. राहुल गांधी श्रीनगर में झंडा फहरा कर इस यात्रा को खत्म करेंगे.
कल से शुरू होगा भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज
बता दें कि विराम के बाद भारत जोड़ो यात्रा का अगला फेज कल यानी 3 जनवरी से शुरू होने वाला है. इसके लिए कांग्रेस की ओर से तैयारियां कर ली गई है. कल यह यात्रा उत्तर प्रदेश से शुरू की जायेगी. उत्तर प्रदेश से होते हुए यात्रा हरियाणा और उसके बाद पंजाब से और आखिर में जम्मू कश्मीर में पहुंचेगी. इस दौरान कांग्रेस और विपक्ष के कई नेताओं के यात्रा में शामिल होने की संभावनाएं है.
30 को श्रीनगर में झंडा फहराने के साथ खत्म होगी यात्रा
कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म होगी. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी श्रीनगर में तिरंगा फहरायेंगे और इस यात्रा को खत्म करेंगे. हालांकि, झंडा कितने बजे फहराया जायेगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.