TNP DESK:- झारखंड में कई उपचुनाव हुए, जिसमें जीत कर उम्मीदवार विधानसभा में शपथ लेने पहुँच चुके हैं . लेकिन झारखंड में हाल में हुए गांडेय उपचुनाव ने पूरी राजनीति में ही हलचल ला दिया. उपचुनाव में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने जीत का परचम लहरा दिया. इन सब के बीच जब विधानसभा में सदस्य के रूप में शपथ लेने पहुंची तो एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. शपथ ग्रहण के दौरान कई नेता उनके स्वागत में खड़े दिखे तो नौकरशाह भी चिरौरी कर रहे थे. ऐसी तस्वीर इससे पहले नहीं देखी गई कि किसी विधायक के सामने ऐसे कोई नेता आगे पीछे लगे रहते हैं .
कल्पना सोरेन को खुश करने मे लगे कॉंग्रेस झामुमो के नेता
गांडेय उपचुनाव जीतने के बाद जब कल्पना सोरेन 10 जून को विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में शपथ लेने पहुंची तो वहाँ पर उनके साथ उनके परिवार के लोग मौजद थे . झामुमो और कॉंग्रेस पार्टी के तमाम नेता भी मौके पर मौजूद थे . लेकिन शपथ ग्रहण होने के तुरंत बाद से ही हमे मंजर कुछ ओर ही देखने को मिला., जो कि घंटों से इंतजार कर रहे थे कल्पना सोरेन से मिलने का . इसके साथ ही साथ कल उनके आवास पर जनता के साथ उन्होंने एक शिष्टाचार मुलाकात की और उनका धन्यवाद दिया. लेकिन यहाँ सोचने वाली बात यह कि एक विधायक को यहाँ इतनी तवोंज्जो क्यों दी जा रही हैं ?
कल्पना सोरेन को लोग अब से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी के नाम से जानते थे. लेकिन अब उन्हे एक नई पहचान मिली हैं. अब वो झारखंड विधानसभा की सदस्य हैं. कल उनके विधायक बनने के बाद से उनसे मिलने वालों की संख्या बढ़ते जा रही हैं .
झारखंड में गठबंधन को कल्पना से है उम्मीद
31 जनवरी को ईडी के अधिकारियों के द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी के बाद से झामुमो पार्टी का नेतृत्व कल्पना सोरेन कर रही थी. ऐसे मे सरकार बदलने के बाद कल्पना सोरेन हर गठबंधन की बैठक हो या कोई मिलन समारोह हर जगह उन्हे देखा जा रहा था . ऐसे मे साफ देखा जा रहा हैं कि कही ना कही गठबंधन के लोगों ने अब ऐसा मान लिया हैं कि हेमंत सोरेन कि राजनीति मे वापसी नहीं होगी ,पार्टी का नेतृत्व अब कल्पना सोरेन के हाथ मे ही हैं . कल कल्पना सोरेन के आवास पर कॉंग्रेस के कई बड़े चेहरे उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. हालांकि कल्पना सोरेन ने लोकसभा चुनाव में हर जनसभा में हेमंत सोरेन को गलत तरीके से जेल में डाला गया हैं ये बताने की कोशिश की है .
रिपोर्ट प्रेरणा चौरसिया