टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अफ्रीका के उत्तर पूर्व में स्थित सूडान इन दिनों आंतरिक संघर्ष से जूझ रहा है. सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष में अब तक भारी तबाही देखने को मिल रही है. संघर्षविराम के बावजूद यहां पर हिंसा की वारदात जारी है. इस संघर्ष में 35 सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं.
आंतरिक संघर्ष से जूझ रहा सूडान
क्षेत्रफल के लिहाज से अफ्रीका का सबसे बड़ा देश सूडान इन दिनों आंतरिक संघर्ष से जूझ रहा है. सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच वर्चस्व को लेकर यह संघर्ष भयानक हो गया है. संघर्ष की स्थिति ऐसी है कि यहां पर कोई भी अंतरराष्ट्रीय संगठन की अपील कोई भी नहीं सुन रहा है. अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स और सेना आमने सामने है. इस संघर्ष में अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग हो रहा है. गोला बारूद के उपयोग से राजधानी खार्तूम समेत कई अन्य शहर तबाह हो रहे हैं.
भारत के लगभग 5000 नागरिक सूडान में फंसे थे
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सूडान के नेतृत्व से शांति बहाल करने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा है. भारत समेत कई अन्य देशों ने अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने का प्रयास किया है. भारत के लगभग 5000 नागरिक सूडान में फंसे थे. विदेश मंत्रालय सूडान की ताजा स्थिति पर नजर बनाए हुए है. सूडान अफ्रीका महादेश के 7 देशों से जुड़ा हुआ है. इसके उत्तर में शक्तिशाली देश मिश्र और पूर्व में इथियोपिया स्थित है. वैश्विक बाजार के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण लाल सागर सूडान के उत्तर पूर्व में स्थित है.