पटना(PATNA):बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक तरफ जहां आयोग परीक्षा रद्द नहीं करने की जिद्द पर अड़ा है, तो वहीं दुसरी तरफ परीक्षा रद्द की मांग को लेकर छात्र धरना पर बैठे हैं.बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन का आज 14वां दिन है.पटना में रविवार को अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया गया, जिसको लेकर छात्रों में उबाल है, तो इसी बीच बिहार सरकार ने इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ दी है.
विपक्ष लगातार विपक्ष पर बना रहे है दबाब
पटना में अभ्यर्थियों पर हुई लाठी चार्ज के बाद बिहार की सियासत गर्म है, विपक्ष लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार जो भी फैसला लेगी वह छात्रों के हित में होगा. हालांकि छात्रों की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने पल्लाझाड़ लिया है, उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग एक ऑटोनॉमस बॉडी है, फैसला आयोग को ही लेना होगा.सरकार ने आयोग को फ्री हैंड छोड़ दिया है.
विपक्ष के बयान पर भी सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है
वहीं विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे हैं आरोपों पर भी सम्राट चौधरी ने पलटवार किया, उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में ही सभी विभागों पर कंट्रोल रखा जाता था, लेकिन बिहार में जब से एनडीए की सरकार बनी है, तब से सरकार ने सभी ऑटोनॉमस बॉडी को फ्री हैंड छोड़ दिया है अपने विवेक पर सभी लोग काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बीपीएससी मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है, और इस पर बात की है, वहीं इसके बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है.