टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी एनसीसी (NCC) के स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा शक्ति हमारे देश के निर्माण और इसके विकास में बड़ा योगदान दे रही है. आज विश्व में हम युवाओं की बदौलत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.हर क्षेत्र में युवा अपना बेहतर देने का प्रयास कर रहे हैं. दिल्ली के करिअप्पा ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस समारोह में यह बात कही.
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी देश सेवा के लिए जानी जाती है
इस समारोह में 19 देशों के 196 कैडेट्स परेड में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी देश सेवा के लिए जानी जाती है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एनसीसी के महत्व पर रोशनी डाली. उन्होंने आगे कहा कि एनसीसी को और सुविधा संपन्न बनाया जाएगा.
स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री ने 75 रुपए का सिक्का भी जारी किया
राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी एनसीसी के 75 वां स्थापना दिवस समारोह में देशभर से कैडेट्स आए हुए थे इनमें लड़कियों की भी संख्या काफी थी. एनसीसी के महानिदेशक ने भी इस समारोह को संबोधित किया.आजादी के अमृत काल के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री ने 75 रुपए का सिक्का भी जारी किया. बड़ी संख्या में भारत सरकार के वरीय अधिकारी और गणमान्य मौजूद थे.