पटना(PATNA): बिहार विधानसभा शीतलकलीन सत्र का आज तीसरा दिन है. आज भी सदन में छपरा में जहरीली शराब मौत मामले पर हंगामा की आशंका है. छपरा में अबतक जहरीली शराब से 38 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा जाने से पहले जहरीली शराब से मौत के मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो पियेगा वो मरेगा ही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार में शराब बंद है लोग इसका उपयोग ना करें. जो पार्टी इसको लेकर हंगामा कर रही है उनको लोगों को जाकर समझाना चाहिए. सीएम ने कहा हमने बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू कर रखी है. फिर भी लोग शराब पी रहे हैं. सरकार ने इसके खिलाफ बहुत एक्शन लिया. लेकिन फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. लोगों को समझना चाहिए कि बिहार में शराबबंदी है तो कुछ ना कुछ गड़बड़ शराब ही मिलेगी.
बिहार की महिलाओं ने शराबबंदी की मांग की थी
वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां भी जहरीली शराब से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर कानून भी बनाया और प्रचार-प्रसार भी बड़े पैमाने पर किया. शराब बुरी चीज है. इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया. सभी पार्टियों ने इसका समर्थन किया इसलिए बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराबबंदी कानून मेरा फैसला नहीं था बिहार की महिलाओं ने इसकी मांग मुझसे की तब मैंने इसे लागू किया.