पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. उनकी मुलाकात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज होगी और तीन बड़े नेताओं से नीतीश कुमार मुलाकात करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह से और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होगी. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा सकते हैं.
विशेष राज दर्ज की मांग एक बार फिर से प्रधानमंत्री से कर सकते हैं
5 महीने पहले जब नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी देश के प्रधानमंत्री से तब उस वक्त वह इंडिया गठबंधन के साथ थे लेकिन इस मुलाकात में एनडीए के साथ है. नीतीश कुमार की मुलाकात कई मायने में देखा जा सकता है. कई मुद्दों पर दोनों के बीच चर्चाएं होंगी. फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार की मुलाकात देश के प्रधानमंत्री से होगी और नीतीश कुमार विशेष राज दर्ज की मांग एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रख सकते हैं. नीतीश कुमार के साथ संजय झा भी मुलाकात करेंगे जो बिहार सरकार के मंत्री हैं. संजय झा भी उनके साथ चार्टर्ड प्लेन से रवाना हो चुके हैं.