पटना(PATNA) : बड़ी खबर मुख्यमंत्री आवास से निकल कर सामने आ रही है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत अचानक से बिगड़ गई है. ऐसे में अब वो घर से कहीं भी बाहर नहीं निकलेंगे. सीएम आवास के अंदर ही उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा जाएगा. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार आज राजगीर महोत्सव का उद्घाटन करने नहीं जाएंगे.
डॉक्टरों की सलाह पर दिया जा रहा दवा
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीजनल फ्लू हुआ है. मुख्यमंत्री सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फ्लू की वजह से वह काफी परेशान हैं. सीएम को फीवर के साथ-साथ सर्दी-खांसी है. फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर वे दवाई खा रहे हैं. ऐसे में सीएम किसी तरह की कोई मीटिंग में शामिल नहीं हो रहे हैं. कोई कार्यक्रम में भी नहीं जा रहे. पहले से तय कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. हालांकि, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास पर जरूरी फाइलों का निपटारा में जरूर कर रहे हैं.
सोमवार की शाम हुए फ्लू के शिकार
बताया जा रहा है कि,सीएम नीतीश कुमार सोमवार की शाम फ्लू के शिकार हुए हैं. दरभंगा से आने के बाद वह फ्लू के शिकार हुए थे. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डीएमसीएच में गए थे. जहां नई बिल्डिंग समेत अन्य सुविधाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था. 27 नवंबर को ही शाम 4:30 बजे एन कॉलेज पटना के नए बिल्डिंग का लोकार्पण किया. जहां अनुग्रह नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी थी. उसके बाद अब वह आराम कर रहें हैं.