पटना(PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य को 15 हजार 871 करोड़ लागत की ऊर्जा से जुड़ी योजनाओं की सौगात दी. इसी के साथ, गांव में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की भी आज से शुरुआत हो गई. जिसमें 2635.30 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, 5930.89 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 7305.05 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन हुआ. पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव भी मौजूद रहें. इस दौरान ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रेरणा के कारण ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार में इतना बड़ा काम हुआ है. बिहार में उर्जा के क्षेत्र में लगातार बेहतर काम करने के लिए सरकार कार्य कर रही है.
700 की जगह अब 6738 मेगावाट बिजली की हो रही बिहार में आपूर्ति
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जर्जर तार को बदलने का काम बिजली विभाग ने किया है. बिजली विभाग ने जो नए तार लगाए हैं उसका मेंटेनेंस भी करें. बिहार में पहले 700 मेगावाट की आपूर्ति होती थी. बिहार में अब 6738 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. किसानों को खेती के लिए बिजली की जरूरत जो होती है उसे सरकार जल्द मुहैया कराएगी. खेती में पटवन के लिए बिजली के माध्यम से किसान सहायता कर रही है. इस बार बारिश कम हुई, किसानों ने बिजली के माध्यम से पंपसेट चलाकर पठवन का काम किया है. आगे भी और भी किसानों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए सरकारी काम कर रही है. लोगों की शिकायत मेरे पास आती रहती थी गलत बिजली बिल की समस्या को दूर करने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिहार में लगाया गया है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर लोग अनाप-शनाप बोलते रहते हैं.
केजरीवाल और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मुफ्त में बिजली देने वाले बात जो लोग कहते हैं. वह अनाप-शनाप बात है, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ जगहों पर मुफ्त बिजली देने का काम जो किया जा रहा है वह सही नहीं है. बिहार में उपभोक्ताओं से जो बिजली दर लिया जा रहा है बिजली खरीद दर से सस्ती दर पर ली जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वन नेशन वन टैरिफ बिजली दर का होना चाहिए. बिहार में जो बिजली दी जा रही है वह काफी महंगी दी जा रही है. केंद्र सरकार को देश के हर नागरिक का कल्याण करना है तो हर राज्य को एक दर पर बिजली मुहैया करें, देश में एक मूल्य पर हर राज्य को बिजली मुहैया कराई जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विकसित राज्य को किस मूल्य पर बिजली दी जा रही है और बिहार जैसे गरीब राज्यों को किस मूल्य पर बिजली केंद्र सरकार दे रही है यह देखने की जरूरत है. हर वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट पहुंचाने का काम बिहार सरकार कर रही है. केंद्र सरकार हर राज्य को अलग-अलग दर पर बिजली क्यों देती है इस पर सवाल उठना चाहिए.