पटना: बिहार में सियासी संकट दो पहले खत्म हो गया, लेकिन अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गया है. अभी तक बहुत कम बोलने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से राजद और इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हुए हैं तब से लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं. किसी के भी बयान पर अब नीतीश कुमार पहले की तरह नजरअंदाज नहीं करते हैं. बल्कि मुखर होकर पलटवार कर रहे हैं. जो पहले शांत होकर सिर्फ काम पर ध्यान देते थे अब वही सीएम नीतीश मुखर होकर विरोधियों को चुप करा रहे हैं.
नई सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव का आया पहला बयान
अभी हाल ही में जब नीतीश कुमार राजद और इंडिया गठबंधन को झटका देते हुए एनडीए में शामिल हुए और 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. तब विपक्षियों ने लगातार हमला किया. कांग्रेस, राजद, माले सहित देश के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने सलाह के साथ-साथ निशाना भी साधा. उस समय सभी लोग तेजस्वी यादव के बयान की प्रतिक्षा कर रहे थे. तेजस्वी का बयान तब पहली बार सामने आया जब नीतीश कुमार ने एनडीए में शामिल होकर नई सरकार का गठन किया.
17 महीने में हमने सबसे ज्यादा काम किया: तेजस्वी
नई सरकार के गठन के बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी के साथ-साथ नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम सरकार में थे तब हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा काम किया. जितना किसी सरकार ने नहीं किया. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि जो काम 17 साल में नीतीश कुमार की सरकार नहीं कर पाई उससे ज्यादा हमने 17 महीने में कर दिखाया है. बल्कि उन 17 महीनों में हमने उनसे ज्यादा काम करवाया भी. हमारी ही सरकार में सबसे ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली है. बिहार देश का पहला राज्य बन गया है जहां एक साथ सवा दो लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. हमारे रहते ही इन सभी का नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ है. पहले की सरकार ने आज तक नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं किया है. जब हमने इसे शुरू किया तो केंद्र सरकार ने भी नकल करते हुए नियुक्ति पत्र बांटना शुरू किया.
तेजस्वी यादव पर नीतीश का हमला
बुधवार को जब तेजस्वी के बयान पर मीडिया ने नीतीश से पूछा तो वो भड़क गए. नई सरकार बनने के बाद पहली बार नीतीश कुमार अपने पुराने सहयोगी तेजस्वी यादव पर हमला किया. उन्होंने कहा तेजस्वी का दावा फालतू है. नीतीश ने पूछा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी. लोग डर के मारे घर से बाहर भी नहीं निकलते थे. 2005 के बाद जब हमारी सरकार बनी तब से अब तक बिहार में हमने सबसे ज्यादा नौकरियां दी है. तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि उ फालतू बात बोलत है, उस समय आप तो बच्चे थे ना, उनलोगों से पूछिए 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी? कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. वो नौकरी दिया है? हमने सबसे ज्यादा बिहार के लोगों को नौकरी दी है. हमने इतना काम किया है... पूछिए
9वीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार
बता दें कि नीतीश कुमार ने राजद और इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल हुए और 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. बीजेपी से दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. वहीं एक विधायक को मंत्री बनाया गया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बने हैं.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर