रांची(RANCHI): राज्य के सीएम हेमंत सोरेन रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं. बता दें कि अब सीएम से ईडी के अधिकारी सवाल-जवाब करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने 200 से अधिक सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है. जो उनसे थोड़ी ही देर में पूछे जायेंगे. हालांकि, खबर लिखे जाने तक हेमंत सोरेन से सवालों की पूछताछ का सिलसिला शुरू नहीं हुआ था. लेकिन कहा जा रहा है कि थोड़ी देर में उन्हें सावलों का सामना करना होगा.
200 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार !
सूत्रों की मानें तो ईडी के अधिकारियों ने अवैध खनन से जुड़े मामले में 200 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है. सवालों का सिलसिला थोड़ी देर में शुरू होगी. सवालों की लिस्ट इतनी लंबी है कि ये पूछताछ पूरे दिन तक भी जा सकती है या सीएम को अगले दिन भी बुलाया जा सकता है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती कर ली गई है. बता दें कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है. रांची के हिनू चौक से होटल ग्रीन एकर्स तक धारा 144 लगा दी गई है. हिनू चौक से एयरपोर्ट जाने के लिए रास्ता को वन वे कर दिया गया है. भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकी कार्यकर्त्ता यहां तक नहीं पहुंच सके.