रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अवैध खनन मामले में मुश्किलें बढ़ने वाली है. दरअसल, ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन की बैंक खातों से जुड़ी जानकारियां ले रहे है. बता दें कि आज यानी गुरुवार को बैंक के अधिकारी एक फ़ाइल लेकर ईडी कार्यालय पहुंचे. वहीं, विश्वसनीय सूत्रों की माने तो फाइल हेमंत सोरेन के खाते से जुड़ी हुई है.
रसूख के दम पर अवैध खनन
बता दें कि हेमंत सोरेन का चेक बुक और पासबुक ईडी को पंकज मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी में मिले थे. उसके बाद से ही हेमंत सोरेन ईडी के राडार पर आ गए थे. पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साहेबगंज विधायक प्रतिनिधि है और पंकज मिश्रा के रसूख के दम पर अवैध खनन किया करते थे, फिलहाल पंकज मिश्रा जेल में बंद है.
ईडी ने दोबारा सीएम को बुलाया
ईडी ने अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन को दूसरी बार समन जारी किया है. ईडी ने इस बार सीएम हेमंत सोरेन को 17 नवंबर को कार्यालय बुलाया है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हेमंत सोरेन इस बार ईडी कार्यलय जायेंगे या और समय की मांग करेंगे. इससे पहले भी ईडी ने एक बार सीएम को समन जारी किया था लेकिन उन्होंने बिजी शेड्यूल का हवाला देकर समय विस्तार की मांग की थी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची