रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी 17 नवंबर को ईडी दफ्तर 12:00 बजे तक पहुंचेंगे. ईडी दफ्तर पहुंचने से पूर्व रांची के चौक चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. ईडी कार्यालय जाने से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने पीसी की. इस पीसी में उन्होंने राज्यपाल पर सवाल खड़े किए. वहीं, केंद्र सरकार पर भी सवाल खड़े किए.
पीसी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी दफ्तर के लिए निकल चुके हैं. वहीं, रांची के एसएसपी, सिटी एसपी और उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम होने की बात मीडिया से कही है. उन्होंने कहा कि सारे सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचते हैं और किसी भी तरह की शहर वासियों को दिक्कतें होती है,उसके लिए भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है.
वहीं, दफ्तर के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती कर ली गई है. अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवानों का ड्यूटी भी लगाया गया है. रांची के हिनू चौक से होटल ग्रीन एकर्स तक धारा 144 लगा दी गई है. हिनू चौक से एयरपोर्ट जाने के लिए रास्ता को वन वे कर दिया गया है. भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकी कार्यकर्त्ता की भी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. राजधानी के जिस चौक चौराहों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनका काफिला आता है वहां सुरक्षा के अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं. दफ्तर तक पहुंचने के लिए चौक चौराहों पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सियासी पारा राजधानी रांची का ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड का हाई हो चुका है.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के अधिकारियों के द्वारा तैयार किए गए सवालों का जवाब देंगे. ईडी के विशेष अधिकारी दिल्ली से रांची कार्यालय पहुंच चुके हैं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सवालों का सामना करेंगे.