Ranchi- पीएम मोदी के कथित कैमरा प्रेम पर निशाना साधते हुए झामुमो ने कहा है कि सीएम हेमंत झारखंडी संस्कृति के ध्वजवाहक हैं, विशुद्ध झारखंडी बेटा हैं, उसे झारखंड की सभ्यता और संस्कृति पर गौरव है. वह कैमरा लेकर अपने बीमार मां से मिलने नहीं जाता, वह मां बेटे के प्रेम और आत्मीयता को सार्वजनिक बहस का मुद्दा नहीं बनाता और सिर्फ हेमंत ही क्यों, किसी भी झारखंडी के दिल में यह ख्याल भी नहीं आ सकता, कोई भी झारखंडी मां के प्रति अपने प्यार को पब्लिसिटी का हथियार नहीं बना सकता.
अपने पिता के प्रति फर्ज को पूरा कर रहें हैं सीएम हेमंत
ध्यान रहे कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत आज कल ठीक नहीं चल रही है, वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं, और इसके कारण सीएम बार बार उनसे मिलने जाते रहते हैं, जब शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के बारे में पत्रकारों ने झामुमो प्रवक्ता और केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से सवाल किया तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि दिशोम गुरु की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और इसके कारण सीएम हेमंत की व्यस्ता बढ़ गयी है, जहां वह एक ओर अपने पिता के प्रति फर्ज को पूरा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वह झारखंड की जनता की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, घर-परिवार और राज्य की जिम्मेवारी के बीच वह संतुलन साध कर दोनों ही जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन यह सब कुछ कैमरे के पीछे होता है, इसलिए सीएम हेमंत की व्यस्तता और परेशानी किसी को दिखलाई नहीं देती.
पिता की सेवा बेटा का फर्ज, लेकिन इस नाम पर पब्लिक ड्रामा नहीं
और इसके साथ ही उन्होंने संकेतों ही संकतों में पीएम मोदी पर तंज कस दिया, सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम हेमंत एक बेटे के रुप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन इसको लेकर कोई पब्लिक ड्रामा तब्दील नहीं किया जा रहा, यह हमारी संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार