टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-बिहार के छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प होने के चलते स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है. प्रशासन ने कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए दो दिनों तक इंटरनेट को बंद करने का फैसला लिया है. ताकि किसी भी तरह के अफवाहों से निपटा जा सके. हालांकि, शहर में जहां कई जगह इसकी सेवा बंद कर दी गई है तो वहीं कुछ जगह अभी फिलहाल चालू है.
असमाजिक तत्वों ने किया था पथराव
जैसा बताया जा रहा है कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नए बाजार मोहल्ले में शुक्रवार की अल सुबह तकरीबन 4:00 बजे मूर्ति विसर्जन के लिए निकले जुलूस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई, विसर्जन जुलूस पर पथराव से लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे . पथराव किए जाने की वजह से देवी-देवताओं की दो मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. लोगों का आक्रोश बढ़ता देख भगवान बाजार थाना पुलिस सहित पुलिस केंद्र से बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव मंगला सहित पुलिस और प्रशासन के कई बड़ी अधिकारियों ने मौके पर पहुंच हालात को नियंत्रित किया.
एक दर्जन हुए घायल
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए इस झड़प में दोनों पक्षों के तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गये. कईयो को चोट लगी , जिसके चलते माहौल औऱ ज्यादा तनावपूर्ण हो गया. बताया जा रहा है कि विसर्जन जुलूस में शामिल नई बाजार मोहल्ला निवासी जयराम साह का बेटा अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये, उनके सर में चोट आई. घायलो का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है. इस घटना में दूसरे पक्ष से भी कई लोगो के जख्मी होने की सूचना मिली है. फिलहाल पुलिस पूरी तरह से हालात को काबू करने के लिए मौके पर तैनात है और माहौल को शांत करने के लिए हर कदम उठा रही है. इंटरनेट को बंद करने का फैसला इसलिए लिया है कि कही कोई बेवजह अफवाह से बवाल न खड़ा हो.