टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच झड़प की खबर है. यह घटना अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई है. बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में घुस आए थे जिन्हें भारतीय सैनिकों ने खदेड़ना शुरू किया इस दौरान झड़प भी हुई है.
भरतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों का जमकर किया मुकाबला
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस झड़प के दौरान भारत और चीन के सैनिकों को चोटें आई हैं. बीबीसी के अनुसार यह घटना 9 दिसंबर को हुई जिसमें चीन के पीएलए के सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुसकर उत्पात करने का प्रयास किया.भरतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों का जमकर मुकाबला किया और उन्हें इस क्षेत्र से भगाने में सफलता पाई. चीन की इस शरारतपूर्ण कार्रवाई का भारत ने विरोध किया है. बताया जा रहा है कि इस झड़प में भारत के कई सैनिक मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. इससे कहीं ज्यादा चीन के सैनिक जख्मी हुए हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र के कमांडर शांति स्थापित करने के लिए फ्लैग की स्तर की वार्ता की है. उल्लेखनीय है कि चीन और भारतीय सैनिकों के बीच गलवान घाटी में जून 2020 में एक बड़ी झड़प हुई थी जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान और अधिकारी शहीद हुए थे.