टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर आए दिन देश के मशहूर एक्टर एक्ट्रेस के बारे में अफवाहें उड़ाई जाती है. जिसमें कभी उन्हें मरा हुआ बताया जाता है, तो कभी किसी बीमारी से ग्रस्त बताया जाता है, अनाब-शनाब किसी भी चीज को लेकर उनकी तस्वीरें और उनसे जुड़ी खबरें को वायरल किया जाता है. इसे भेज साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी को लेकर भी एक खबर एक झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. जिससे परेसान होकर चिरंजीवी ने खुलासा करते हुए इस न्यूज़ को फेक बताया. और बड़ा खुलासा करते हुई इसे जुड़ी सच्चाई बताई है.
कैंसर की झूठी खबर पर चिरंजीवी का बड़ा खुलासा
दरअसल कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चिरंजीवी को कैंसर होने की झूठी खबर फैलाई गई थी. जिसमें उन्हें कैंसर से पीड़ित बताया गया था. इसके बाद उनके फैंस में इसको लेकर उनके फैंस काफी दुखी और परेशान थे. लेकिन चिरंजीवी ने ट्वीट कर इसकी सच्चाई से लोगों को रुबरु करवाया.
ट्वीट कर बताई सारी सच्चाई
चिरंजीवी ने ट्वीट में लिखा कि कुछ समय पहले मैं एक कैंसर सेंटर के उद्घाटन में गया था. जहां मैंने कैंसर से जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को रेगुलर टेस्ट कराने की बात कही थी. और मैंने लोगों को बताया था कि मैंने टेस्ट करवाया तो मेरे शरीर में नॉन कैंसर पॉलिप्स डिटेक्ट हुए थे. जिसको निकाला गया. अगर मैं ये टेस्ट नहीं करवाता तो शायद मुझे कैंसर हो सकता था. इसलिए हर किसी को सावधान करने के लिए मैंने यह बात कही थी. मुझे कोई कैंसर नहीं है. मैं पूरी तरीके से स्वस्थ हूं.
पत्रकारों से की अपील झूठी खबरे ना फैलाएं
आगे उन्होंने लिखा कि इस तरीके के झूठे पोस्ट करने वाले पत्रकारों से मैं अपील करता हूं की झूठी खबरें ना फैलाएं. विषय को समझे उसको बकवास लिखकर वायरल ना करें. मैं इससे काफी आहत हूं.