मोकामा(MOKAMA): लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा की दो सीटों, मोकामा और गोपालगंज के लिए होने वाले उप-चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों को समर्थन करेगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि वो खुद भाजपा के लिए प्रचार भी करेंगे और ऐसा हुआ भी आज चिराग पासवान ने मोकामा विधानसभा के उप-चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी के पक्ष में चुनावी प्रचार और रोड शो किया.
कल गोपालगंज में करेंगे चुनाव प्रचार
वहीं, मंगलवार को चिराग गोपालगंज में प्रचार करेगें. चुनाव में चिराग पासवान के समर्थन से बीजेपी को जरूर फायदा मिलेगा. अब मोकामा विधानसभा का चुनाव पहले से और ज्यादा दिलचस्प हो गया है.
3 नवंबर को वोट और 6 को रिजल्ट
बता दें कि बिहार के दोनों विधानसभा के उप-चुनाव आगामी 3 नवंबर को होने जा रहा है और मतगणना 6 नवंबर को होगा. यह उपचुनाव लिटमस टेस्ट के तौर पर भी देखा जा रहा है.