टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बच्चे काफी शरारती होते है, जिनको लाख किसी चीज के लिए मना कर लो करेंगे वहीं जो उन्हें करना है. बच्चे जब नया-नया स्कूल जाना या पढ़ना शुरु करते है, तो उनकी सबसे इंटरस्टिंग चीजों में ड्राईंग शामिल होता है, उन्हे रंग बिरंगी कलर बॉक्स काफी आकर्षित करता है, जिसकी लालच में वो स्कूल जाने के लिए तैयार होते है, लेकिन स्कूल के बाद ये मासूम शरारती बच्चे कॉपी पर चित्रकारी करने के साथ घर की दिवारों पर भी रंग भरना और ड्राईंग करना शुरु कर देते है, जिससे आपके सुंदर से घर की खूबसूरत दिवार गंदी हो जाती है, क्रेयॉन के जिद्दी दागों को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है.
घर की दिवारों पर बच्चों की कलाकारी कर देती है दिवारों को गंदा
वहीं बच्चे जब नया नया सिखना शुरु करते है, तो उनको आप बार बार टोक भी नहीं सकते है, वरना वो या तो रोने लग जाते है या फिर अपनी कला को अच्छे से उभार नहीं पाते है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे है, जिससे आप अपने दिवारों पर बनी ड्राईंग को साफ कर सकते है, जिससे आपकी दीवार पहले जैसी चमकने लगेगी.वो आसान से ट्रिक्स कौन सी है जिससे क्रेयॉन के दाग आसानी से साफ हो जाते है आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे.
बेकिंग सोडा से क्रेयॉन के दाग आसानी से साफ हो जाते है
यदि आपकी घर की दिवारों में भी क्रेयॉन के जिद्दी दाग लग चुके है, तो आपको इसके लिए एक बर्तन में पानी लेना है, और इसमे एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक घोल तैयार करना है, और एक मुलायम कपड़े के सहारे पेस्ट को दिवार पर लगाकर दिवार पर लगे दागों को पोछना है, इससे दाग साफ हो जायेंगे.
टूथपेस्ट का कर सकते है इस्तेमाल
वहीं क्रेयॉन के दाग को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको टूथपेस्ट लेना है और दिवार पर जहां दाग है वहां लगाकर साफ कपड़े से साफ करना है इससे भी दाग साफ हो जाते है.
विनेगर से दिवार चमकने लगेगी
इसके लिए आप विनेगर का भी इस्तेमाल भी कर सकती है, इसके लिए आपको विनेगर और पानी को एक साथ मिलाकर एक बोत्तल में डालना है ,और दिवार पर स्प्रे कर कपड़े से रगड़ते जाना है, इससे भी दिवार चमकने लगती है.