टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य की कानून व्यवस्था औऱ यूपी पुलिस की पीठ थपथपायी. उन्होंने कहा कि जिस यूपी को लोग पहले एक सवाल के तौर पर देखते थे. समस्या देने वाला प्रदेश मानने लगे थे. लेकिन, बदली कानून व्यवस्था ने यूपी के बारे में धारणा बदली है. इसे बदलने में उत्तरप्रदेश पुलिस का बड़ा हाथ है . आज यूपी में संगठित अपराध खत्म हो गये है, दंगे औऱ आतंकी घटनाए नही होती है.
अब सड़क में न नमाज होती है, न हनुमान चलिसा
नेयूपी में लगातार दो बार सीएम बनकर आए योगी ने कहा कक धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर स्वता स्फूर्ति से हटाए गये हैं. जो लोगों के लिए सपना है, वह यूपी के लिए हकीकत है. अब प्रदेश में आवागमन को रोककर सड़क पर उपासना नहीं होती, रामनवमी, ईद-बकरीद में सबने इसे देखा है. अब सड़क पर न नमाज पढ़ी जाती है औऱ न ही हनुमान चालिसा पढ़ा जाता है. सभी पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो रहे हैं. योगी ने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार भी किया और कहा कि पहले पर्व आने पर किसी भी धर्म के लोगों में भय रहता था. साल 2017 से पहले तो पुलिसवाले ही सुरक्षित नहीं थे. लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में डिप्टी एसपी को कार के बोनट पर टांग कर ले जाया गया था.