टीएनपी डेस्क ( Tnp desk):- नीतीश कुमार ने उन सारी अटकलों और कयासों को खत्म कर दिया , जो महगठबंधन से अलग होने की बाते हो रही थी. आखिरकर आज नीतीश ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब एनडीए खेमें में मिलकर फिर मुख्मंत्री की शपथ ली. नीतीश कुमार तो सीएम बनें ही. लेकिन, उनके मंत्रीमंडल में भी जातीय समीकरण का खास ख्याल रखा गया है. नीतीश सरकार में बीजेपी की तरफ से दो उप-मुख्यमंत्री बनें . जिनमे विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी हैं. विजय सिन्हा भूमिहार और सम्राट चौधरी कोइरी जाति से हैं . इनके साथ ही मंत्री बनने वालों में बीजेपी के प्रेम कुमार भी हैं. जो कहार जाति से ताल्लुक रखते हैं. बीजेपी में इन नामों के अलावा जेडीयू की बात करें तो भूमिहार जाति से विजय चौधरी है. श्रवण कुमार कुर्मी जाति से और विजेन्द्र यादव हैं . इधर हम पार्टी से दलित नेता संतोष सुमन , जबकि निर्दलीय राजपूत जाति से सुमित सिंह भी मंत्री बनेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंटडल के मंत्रियों की लिस्ट भी देख ले
1. नीतीश कुमार कुर्मी - JDU
2. सम्राट चौधरी, कोइरी - BJP
3. विजय सिन्हा, भूमिहार - BJP
4. प्रेम कुमार, , कहार - BJP
5. विजय चौधरी, भूमिहार - JDU
6. विजेंद्र यादव - JDU
7. श्रवण कुमार, ,कुर्मी -JDU
8. संतोष सुमन, दलित - HAM
9. सुमित सिंह, राजपूत - निर्दलीय