दुमका: सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को दुमका की धरती से प्रदेश वासियों को सौगात देंगे। दुमका हवाई अड्डा परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां से सीएम द्वारा झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।
.jpeg)
झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का होगा उद्घाटन
डीसी सहित तमाम वरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया। जानकारी के अनुरूप सीएम दिन के 12.15 बजे दुमका हवाई अड्डा पहुंचेंगे। झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन के बाद विभिन्न योजनाओं का ऑन लाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। नियुक्ति पत्र के अलावे लाभुकों के बीच परिसंपत्ति, ऋण एवं अनुदान का वितरण करेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात दोपहर 2.30 बजे के करीब सीएम रांची के लिए रवाना हो जाएंगे।
युवाओं के पायलट बनने का सपना होगा साकार
दुमका में झारखंड सरकार द्वारा फ्लाइंग इंस्टीट्यूट शुरू होने से युवाओं के पायलट बनने का राह आसान होगा। इसको लेकर दुमका एयरपोर्ट पर आधा दर्जन ग्लाइडर और हेलीकॉप्टर मौजूद है जो युवाओं को पायलट बनाने में प्रयुक्त होगा। ट्रेनिंग पूरा करने वाले युवा अपने स्किल के बदौलत सुनहरे भविष्य का सपना साकार करेंगे।
रिपोर्ट पंचम झा
.jpeg)
