टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 13 जुलाई यानि गुरुवार को नावाडीह जाएगें , उनके आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. विनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम नावाडीह में भव्य पंडाल व स्टेज निर्माण का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नावाडीह में मॉडल डिग्री महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. दरअसल, इसके निर्माण के लिए दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने काफी प्रयास किया था. उनके अधूरे सपने को हेमंत सोरेन पूरा करेंगे. इस शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री सोरेन और मद्य निषेध विभाग की मंत्री और दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी संयुक्त रूप से करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक सभा को भी संबधित करेंगे.
अस्पताल का भी करेंगे उद्घाटन
मॉडल डिग्री महाविद्यालय के शिलान्यास के अलावा नावाडीह प्रखंड के परसबनी पंचायत अंतर्गत कंचनपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन करोड़ चालीस लाख की राशि से बन रही 50 बेड की प्री फैब्रीकेटेड अस्पताल का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बीते 6 अप्रैल को निधन हो गया था. चेन्नई में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली थी. उनके निधन के बाद हेमंत सरकार ने उनकी पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाया, अब डुमरी विधानसभा में वह जेएमएम से प्रत्याशी होंगी.