पलामू (PALAMU) : पलामू जिले की छतरपुर थाने की पुलिस ने रविवार की रात करीब 11 बजे स्कॉर्पियो गाड़ी लूटकर भाग रहे आरोपी को दबोच लिया है. स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद कर लिया गया है.
छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि छतरपुर थाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की छतरपुर के स्टोन क्रशर व्यवसायी रामाशीष सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी को ड्राइवर से रविवार की रात करीब 11 बजे लूट ली गई है. बटाने नदी के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और छतरपुर थाना क्षेत्र में एनएच-139 पर सिलदाग गांव के पास एक युवक दीपक विश्वकर्मा को गाड़ी के साथ दबोच लिया. आरोपी बाघमारा गांव का रहने वाला है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तेजी से गाड़ी लेकर वह भाग रहा था. पुलिस पीछा कर उसे दबोचा है. छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे थाना लाया गया है और संबंधित स्कार्पियो चालक के आवेदन के आधार पर प्राथमिक की प्रक्रिया की जा रही है.