TNP DESK- भारत ने शतरंज के क्षेत्र में इतिहास रचा है. भारत के ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने टोरंटो में खेले जा रहे कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीत कर इतिहास रच दिया है.सबसे कम उम्र के वे खिलाड़ी बन गए हैं. इसके बाद उनका वर्ल्ड चैंपियन बनने का सफर शुरू होने वाला है. इस सफर में उनका मुकाबला चीन के शतरंज खिलाड़ी डिंग लिरेन से होगा.
गुकेश के खेल के बारे में जानिए
डी गुकेश ने बड़ा इतिहास रचा है. फाइनल में गुकेश ने अमेरिका के हिकारू नाकामूरा के खिलाफ अपना अंतिम दौर का खेल खेला.जिसमें परिणाम ड्रा हुआ. गुकेश ने 14 में से 9 अंक हासिल किया. हम आपको बता दें कि विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले डी गुकेश दूसरे भारतीय हैं.
डी गुकेश सबसे कम उम्र के जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 17 साल की उम्र में रूस के गैरी कास्परोव वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था. मुकेश ने कहा कि वे बहुत खुश हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डी गुकेश को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी डी गुकेश को सबसे कम उम्र का खिताबी खिलाड़ी बनने पर बधाई दी है.