टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में एक शिक्षक का काफी अनोखे तरीके से पढ़ने का एक वीडियो का भी वायरल हो रहा है यह वीडियो समस्तीपुर के एक शिक्षक का है जिसकी पहचान बैद्यनाथ रंजन के रूप में की जा रही है इस वायरल वीडियो में शिक्षक खेसारी लाल के गाने पर बच्चों को केमिस्ट्री पड़ता और समझाना दिख रहा है. शिक्षक ने बॉर्डर पर खेसारी लाल का गाना लिखा है और उसे गाने के बगल में केमिस्ट्री का फार्मूला लिखा है. इस वीडियो को देखकर लोग भी काफी मजे ले रहे हैं लोगों को शिक्षक का यह अनोखा अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
गाने पर बनाया फार्मूला
इस वीडियो को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो में शिक्षक चश्कने का इस्तेमाल कर रहा है वह गाना लगभग 4 साल पुराना है. खेसारी लाल का यह गाना उस वक्त काफी हिट हुआ था. जिसके बाद अब इसी गाने का इस्तेमाल कर छपरा के इस शिक्षक ने केमिस्ट्री का फार्मूला बना दिया. शिक्षक गाने को गाते और इस पर थिरकते हुए बोर्ड पर लिखा फार्मूले बता रहे है. ट्विटर पर छपरा जिला नामक आइडी ने इस वीडियो को ट्वीट किया है जिसके बाद लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं.
अब भोजपुरी गाने के साथ सीखे Chemistry के महत्वपूर्ण सूत्र 🔥 pic.twitter.com/gZDGrRyszQ
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 31, 2023
लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन
खेसारी लाल का गाना ‘मैं मरता था जिन होठों पर वह बिकने लगे हैं नोटों पर, दर्द कैसे मैं सहूं, तुझे बेवफा कहूं कि... कुछ और कहूं." पर बने फॉर्मूले को देख आप भी चौक जाएंगे कि ये क्रीऐटिवटी तो काफी अलग है. वाइरल वीडियो पर अब लोग अपना अलग-अलग रिएक्शन दे रहे है एक यूजर ने लिखा कि अगर ऐसा टीचर हमारे टाइम में होता तो आज हम भी स्टेट टॉपर होते. दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि हमारे टाइम में ऐसा टीचर क्यों नहीं था. कुछ ने कहा कि ‘सर गाना तो याद हो गया लेकिन एक फॉर्मूला नहीं याद हुआ’