रांची (RANCHI) : एक साल से राजधानी रांची में आए दिन गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है. जिसमें कई निर्दोष व्यक्ति अपनी जान गंवा चुके हैं. कुछ महीने पहले रांची के नगड़ी में जमीन कारोबारी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हालांकि इस हत्या में शामिल सभी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इस घटना से पूरी रांची हिल गई थी. आए दिन अपराधी रांची और आस-पास के इलाकों में किसी ना किसी को अपना निशाना बना रहे है. इसी बीच नगड़ी में एक युवक को अपराधी गोली मारकर हत्या कर दी है
तीन की संख्या में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में अपराधियों ने युवक को गोली मारी है. मृतक युवक की पहचान शमसुल होदा के रूप में की गई है. जो नगड़ी में ढाबा चलाया करता था. मिली जानकारी के अनुसार शमसुल होदा अपने होटल में बैठ कर कामकाज कर रहा था. इसी दौरान अचानक तीन की संख्या में अपराधी ढाबे के अंदर घुसकर शमसुल होदा पर फायरिंग कर दी. जिससे घटना स्थल पर ही शमसुल की मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार हो कर मौके से फरार हो गए.
जांच में जिटी पुलिस
वहीं घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटन स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किया है.