बेतिया (BETIAH) : बेतिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. नरकटियागंज–बेतिया मुख्य मार्ग पर साठी थाना क्षेत्र के सतवरिया पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम वाहन जांच के दौरान कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी गई. जांच के समय चार युवकों ने ड्यूटी पर तैनात दारोगा के साथ मारपीट की और चालान काटने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन छीनकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अभी फरार बताए जा रहे हैं.
साठी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और ड्यूटी पर तैनात दारोगा अमरजीत कुमार के साथ मारपीट करने के आरोप में सतवरिया गांव के रहने वाले लड्डू साह और हरिओम साह को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम करीब सात बजे दारोगा अमरजीत कुमार दो होमगार्ड और दो चौकीदार के साथ सतवरिया पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से आए लड्डू साह ने पुलिस वाहन को देखते ही भागने की कोशिश की. भागने के दौरान वह गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.
जब दारोगा ने उससे भागने की वजह पूछी, तो उसके तीन सहयोगी और एक महिला मौके पर पहुंच गए और पुलिस से बहस करने लगे. कुछ ही देर में मामला हाथापाई तक पहुंच गया. आरोप है कि इसी दौरान दारोगा के हाथ से चालान काटने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन छीन ली गई और उसे तोड़ दिया गया.
दारोगा अमरजीत कुमार के बयान के आधार पर चार नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
