टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : पिछले 14 जुलाई को इसरो का चंद्रयान 3 लांच हुआ था.यह लगातार अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. यह अब चांद के करीब पहुंच रहा है. इसरो के वैज्ञानिकों ने लगातार मिल रही इसकी सफलता पर खुशी जताई है.
जानिए किस रूट पर है chandrayaan-3
चांद पर कदम रखने की दिशा में आगे बढ़ता chandrayaan-3 पृथ्वी की परिक्रमा पूरा कर आगे बढ़ गया है.एक अगस्त को इसने पृथ्वी के चारों ओर की परिक्रमा पूरी कर ली.अब यह तेजी से चांद की ओर बढ़ता चला जा रहा है.इसरो के वैज्ञानिकों के अनुसार लूनर आर्बिट इनसरसन की 5 अगस्त की योजना बनाई गई है.सोमवार को आधी रात इसने यह उपलब्धि हासिल की है. एक अनुमान के अनुसार लगभग 23 दिनों की यात्रा के बाद chandrayaan-3 चांद की जमीन पर उतरेगा.
भारत का सिर दुनिया में होगा ऊंचा
chandrayaan-3 की अब तक की सफल यात्रा से इसरो के वैज्ञानिक तो खुश है ही अब जब यह पृथ्वी की परिक्रमा पूरी कर चांद की ओर बढ़ने लगा है तो प्रत्येक भारतीय भी काफी प्रसन्न है. चांद की सतह पर उतरने वाला भारत चौथा देश होगा. इसके अलावा साउथ पुल के पास सॉफ्ट लैंडिंग कराने वाला भारत पहला देश बन जाएगा.