टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आंध्र प्रदेश में सरकार बदल गई है. यहां तेलुगु देशम पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनी है. जिसमें जनसेना पार्टी और भाजपा शामिल है. चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली .इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.
जानिए शपथ ग्रहण समारोह के बारे में
आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा में आयोजित और एन चंद्रबाबू नायडू ने पद और गोपनीयता की शपथ उनके अलावा जनसेना पार्टी के पवन कल्याण ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पूरे मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को मिलाकर 25 लोग हैं जिनमें तीन महिलाएं हैं. विजयवाड़ा के केसरपल्ली आईटी पार्क में कृष्ण जिला के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, नितीन गडकरी, चिराग पासवान,बंदी संजय कुमार मौजूद थे.
लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा का भी चुनाव हुआ था.आंध्र प्रदेश विधानसभा में 175 सीटें हैं, जिसमें तेलुगू देशम पार्टी को 135 सीटें मिलीं.जनसेना पार्टी को 21 और भाजपा को दो सीटों पर जीत मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रबाबू नायडू को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. तेलुगु सेशन पार्टी एनडीए की घटक है. जल सी पार्टी के पवन कल्याण फिल्म स्टार हैं. उन्होंने हाल ही में राजनीति में कदम रखा है.